अज्ञात बदमाशो ने युवक का काटा गला और फाड़ डाला पेट
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_97.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में अज्ञात बदमाशो ने एक युवक की धारदार हथियार वारकर मौत के घाट उतार दिया। सूबह उसकी लाश गांव के एक मंदिर के पास मिलने से सनसनी फैल गयी। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के डेहरी गां का निवासी मखन्चू चैहान 33 वर्ष को कल रात किसी ने घर से बुलाकर ले गया था। सूबह उसकी लाश गांव के सत्ती माई के मंदिर के पास पायी गयी। हत्यारो ने धारदार हथियार से मखन्चू का गला और पेट फाड़ डाला था। लाश की यह हालत देख परिवार वालो में कोहराम मच गया है। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ जांच शुरू कर दिया है। हलांकि अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के डेहरी गां का निवासी मखन्चू चैहान 33 वर्ष को कल रात किसी ने घर से बुलाकर ले गया था। सूबह उसकी लाश गांव के सत्ती माई के मंदिर के पास पायी गयी। हत्यारो ने धारदार हथियार से मखन्चू का गला और पेट फाड़ डाला था। लाश की यह हालत देख परिवार वालो में कोहराम मच गया है। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ जांच शुरू कर दिया है। हलांकि अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है।

