जौनपुर के युवक की अहमदाबाद में हत्या
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_57.html
जौनपुर के एक युवक की गुजरात के अहमदाबाद में चाकु घोपकर आज हत्या कर दिया गया। उसके मौत की खबर जौनपुर आते ही गांव में मातम का माहौल कायम हो गया। उधर उसके परिजन अहमदाबाद के लिए कुच कर गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के कोट गांव के निवासी रमेश दुबे अहमदाबाद के अमराई इलाके में केबल टीवी चलने का कार्य करते थे। आज सूबह वह अपने घर में बैठे हुए थे इसी बीच दो युवक उनसे मिलने पहुंचे पहले दोनो ने रमेश से बातचीत किया इसी बीच मौका पाकर एक युवक उनके ऊपर चाकुओ से हमला बोल दिया । देखते देखते बदमाशो ने उन्हे चाकुओ से गोदकर लहुलुहान करने के बाद फरार हो गये। उन्हे पास के अस्पताल ले जाया गया वहां डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया । यह मनहूस खबर जौनपुर स्थित उनके घर पहुंची तो कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के कोट गांव के निवासी रमेश दुबे अहमदाबाद के अमराई इलाके में केबल टीवी चलने का कार्य करते थे। आज सूबह वह अपने घर में बैठे हुए थे इसी बीच दो युवक उनसे मिलने पहुंचे पहले दोनो ने रमेश से बातचीत किया इसी बीच मौका पाकर एक युवक उनके ऊपर चाकुओ से हमला बोल दिया । देखते देखते बदमाशो ने उन्हे चाकुओ से गोदकर लहुलुहान करने के बाद फरार हो गये। उन्हे पास के अस्पताल ले जाया गया वहां डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया । यह मनहूस खबर जौनपुर स्थित उनके घर पहुंची तो कोहराम मच गया।
