दीवार गिरने से मलवे में दबकर महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_29.html
खेतासराय (जौनपुर)। क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में मंगलवार को शौच करने
गयी रीना विश्वकर्मा (30)पुत्री शिवमूरत विश्वकर्मा की कच्ची दीवार गिरने
से मलवे में दबकर मौत हो गयी।घटना के आधा घण्टा बाद जानकारी होने पर शव को
ग्रामीणों ने बाहर निकाला।रीना की मौत से घर में कोहराम मच गया। मौके पर
पहुंची पुलिस ने परिजनों की रजामन्दी पर पंचनामा बनाकर शव को सुपुर्द कर
दिया।
मूलरूप से आजमगढ जिले के निजामबाद थानान्तर्गत तोआ गांव निवासी सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा की पत्नी रीना चार दिन पहले अपने मायके मुस्तफाबाद आयी थी।मायके आने के दूसरे दिन उसे बच्ची पैदा हुई।आज दोपहर एक बजे वह घर के पीछे शौच के लिये गयी थी।शौच के दौरान विश्वनाथ यादव का खण्डहरनुमा कच्ची दीवार रीना के ऊपर गिर गयी।बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन उसकी तलाश करने लगे।आशंका वश दीवार की गिरी मिट्टी को जब परिजन हटाने लगे तो मलवे में रीना के बाल व साडी दिखाई दी।तब तक आसपास के लोग भी पहुंच चुके थे।ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह और लेखपाल पहुंचे।
मूलरूप से आजमगढ जिले के निजामबाद थानान्तर्गत तोआ गांव निवासी सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा की पत्नी रीना चार दिन पहले अपने मायके मुस्तफाबाद आयी थी।मायके आने के दूसरे दिन उसे बच्ची पैदा हुई।आज दोपहर एक बजे वह घर के पीछे शौच के लिये गयी थी।शौच के दौरान विश्वनाथ यादव का खण्डहरनुमा कच्ची दीवार रीना के ऊपर गिर गयी।बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन उसकी तलाश करने लगे।आशंका वश दीवार की गिरी मिट्टी को जब परिजन हटाने लगे तो मलवे में रीना के बाल व साडी दिखाई दी।तब तक आसपास के लोग भी पहुंच चुके थे।ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह और लेखपाल पहुंचे।

