जौनपुर जेल में D.M-SP का छापा, मिला भारी मात्रा में नशीला सामान
https://www.shirazehind.com/2015/07/dm-sp_8.html
जौनपुर जिला जेल में शनिवार को बंदी रक्षको की पिटाई से हुई एक कैदी की मौत के बाद से जेल की हालत खराब चल रही है। आज इसी के मद्देनजर डीएम एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ जेल पहंुचकर चप्पे चप्पे तलासी लिया। तलासी के दरम्यान भारी मात्रा में नशीला प्रदार्थ मिला है। उसे शील कर दिया गया है। डीएम का दावा है कि अब जेल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।
आज सूबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस की गाडि़यां एक एक करके जेल पहुंचनी शुरू कर हुई। देखते ही देखते पूरे जेल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। उसके बाद साढ़े नौ बजे डीएम भानुचंद्र गोस्वामी एसपी भारत सिंह यादव जेल पहुंचे। उसके बाद एक एक कर सभी बैरको की तलासी शुरू हुई करीब तीन घंटे तक चले सघन तलासी अभियान में भारी मात्रा में नशीला सामान मिला है। उधर इस प्रक्रिया के कारण कैदियों को न्यायालय देर से भेजा गया और मुलाकात करने आये लोगो को भारी जहमत उठानी पड़ी। डीएम ने बताया कि जेल में मिले नशीले प्रदार्थ को शीलकर दिया गया है और जेल में नशे का सामान कैसे आया इसकी जांच करायी जा रही है। डीएम का दावा है कि जेल की स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है।
आज सूबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस की गाडि़यां एक एक करके जेल पहुंचनी शुरू कर हुई। देखते ही देखते पूरे जेल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। उसके बाद साढ़े नौ बजे डीएम भानुचंद्र गोस्वामी एसपी भारत सिंह यादव जेल पहुंचे। उसके बाद एक एक कर सभी बैरको की तलासी शुरू हुई करीब तीन घंटे तक चले सघन तलासी अभियान में भारी मात्रा में नशीला सामान मिला है। उधर इस प्रक्रिया के कारण कैदियों को न्यायालय देर से भेजा गया और मुलाकात करने आये लोगो को भारी जहमत उठानी पड़ी। डीएम ने बताया कि जेल में मिले नशीले प्रदार्थ को शीलकर दिया गया है और जेल में नशे का सामान कैसे आया इसकी जांच करायी जा रही है। डीएम का दावा है कि जेल की स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है।

