दिनेश टण्डन के चेयर मैनी की उम्र हुई 13 वर्ष, बधाई देने वालो का लगा ताता

जौनपुर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष दिनेश टण्डन के तीसरे कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर लायन्स सदस्यों ने बधाई व शुभकामनायें दी। लायन्स क्लब जौनपुर के अध्यक्ष के नेतृत्व में लायन्स सदस्य उनके कैम्प कार्यालय पहुंच कर दिनेश टण्डन को बुके भेट कर उन्हे बधाई दी। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष ने कहा कि सभी के लिए हर्ष का विषय है कि दिनेश टण्डन जी ने इस कार्यकाल का तीसरा वर्ष व कुल लगातार 13वां वर्ष नगरपालिका के अध्यक्ष के रूप में सेवा करते हुए पूर्ण किया। ये विशेष कर लायन्स परिवार के लिए बडे ही गौरव की बात है क्योकि 1997 में दिनेश टण्डन जी ने लायन्स क्लब के अध्यक्ष के रूप में संस्था को नेतृत्व प्रदान किया था और पिछले 13 वर्षों से लगातार जौनपुर शहर का निरन्तर विकास करते जा रहे हैं। जोन चेयरमैन ने कहा कि जौनपुर का चौतरफा विकास करने के लिए दिनेश टण्डन की जितनी भी सराहना की जाये कम है। टण्डन जी ने लगातर तीसरी बार नपा0 अध्यक्ष का चुनाव जीतकर साबित कर दिया कि वे यहां की जनता के दिलों पर राज करते हैं। उनके द्वारा किया गया शहर का विकास कार्य भी एतिहासिक है। लायन्स परिवार के लिए बडे ही गौरव की बात है कि जब से नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव जनता द्वारा होता है तब से नपा0 अध्यक्ष जौनपुर पर लायन्स सदस्य सेवा करते आ रहे हैं सर्वप्रथम संध्यारानी श्रीवास्तव जी जो कि लायन्स सदस्य है और अब लगातार तीन कार्यकाल से टण्डन जी नगर के प्रथम नागरिक के रूप में सेवा करते आ रहे हैं। इस अवसर पर राजेन्द्र कपूर, सोमेश्वर केसरवानी, राम कुमार साहू, डा0 वी0एस0 उपाध्याय, डा0 एन0के सिन्हा, डा0 अजीत कपूर, डा0 मदन मोहन वर्मा, डा0 के0के0 श्रीवास्तव, शकील अहमद, अशोक भाटिया, संजय श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, अरुण त्रिपाठी, विमल सेठ, आर0 पी0 सिंह अश्वनी बैकर, नरेश सेठ, घनश्याम साहू, राधेरमण जायसवाल, राकेश जायसवाल, राजन बैकर, एस0एम0 अब्बास आदि सहित सैकड़ो लोगो ने दिनेश टण्डन जी को बधाई दी।

Related

जागरूक नागरिक 7912512252940350470

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item