मंत्री पारसनाथ यादव ने 500 श्रमिकों को साइकिल, 100 श्रमिकों को दिया चेक
https://www.shirazehind.com/2015/07/500-100.html
जौनपुर मंत्री उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उ0प्र0 शासन
पारसनाथ यादव लखौऑ में आज 12 बजे उ0प्र0 भवन एवं
अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम के अन्तर्गत 500 श्रमिकों को साइकिल
सहायता योजना में वितरण एवं 100 श्रमिकों को शिशु हित लाभ योजना के
अन्तर्गत चेक वितरण किया। मंत्री ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव द्वारा जनता की विभिन्न कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है
जिसमें प्रमुख योजना में श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के कल्याण के
लिए 15 योजनाए शासन द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें शिशु हितलाभ योजना उ0प्र
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत
लाभार्थी श्रमिकों के नवजात शिशुओं को उनके जन्म से दो वर्ष की आयु पूूर्ण
होने तक पौष्टिक आहार की व्यवस्था कराया जाना है यह लाभ अधिकतम दो बच्चों
तक देय होगा तथा वर्ष में एक बार एक मुश्त (लड़का होने पर रू0 10,000, लड़की
पर रू0 12,000 प्रति शिशु की दर से) दो वर्ष की आयु तक देय है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश ही नही देश में पहली सरकार है जो
श्रमिकों के कल्याण के लिए जन्म से मृत्यु तक की योजनाए संचालित कर रहे है।
समाजवादी सरकार द्वारा किसानों, गरीबों एवं असाहयों के बारे में सोचती है
तथा उनके भलाई के लिए भी कार्य कर रही है। नवजवान मुख्यमंत्री द्वारा
महिलाओं के सम्मान के लिए 1090 हेल्पलाइन शुरू किया है जिससे मौके पर
तत्काल पुलिस पहुचती है। 24 किसान रथों को प्रदेश में किसान गोष्ठी एवं नई
तकनीक खेती के बारे में किसानों को बताने के लिए भेजा है। जिले में उद्यान
विभाग द्वारा 70 एकड़ जमीन में फ्लावर हब बनाया जा रहा है जिसमें गुलाब एवं
चमेली के फुलों की खेती की जायेंगी। श्रमायुक्त बी0एन0 दुबे ने बताया कि
मातृत्व हितलाभ योजना में लाभार्थी महिला कर्मकारों को प्रसव के उपरान्त
पौष्टिक आहार की व्यवस्था कराया जाये तथा रू0 12,000 दो किस्तों में
पंजीकृत महिला कर्मकार को और रू0 6,000 दो किस्त में पुरूष कर्मकार की
पत्नी को, प्रथम किस्त-प्रसव के उपरान्त एवं द्वितीय किस्त बी0सी0जी0
टीकाकरण पूर्ण होने पर देेय होगा। उन्होने श्रमिको से कहा कि ज्यादा से
ज्यादा लोग अपना पंजीकरण श्रम कार्यालय में आकर कराये जिससे उनको भी यह लाभ
मिल सके। पंजीकृत श्रमिक दो पुत्रियों तक श्रम कार्यालय में आवेदन पत्र
देने पर 20 हजार रू0 तक का एफ0डी0 किया जायेंगा।
इस
अवसर पर अपर श्रमायुक्त वाराणसी राकेश कुमार सिंह, सहायक श्रमायुक्त
बी0एन0दुबे, उमाशंकर यादव, दीपक सिंह मान्टू, आलोक यादव, श्याम बहादुर पाल
ने मंत्री को बुके देकर स्वागत किया तथा श्रमिकों के कल्याणकारी योजनाओं
के लिए प्रदेश सरकार एवं मंत्री का आभार व्यक्त किया। मंत्री
द्वारा 500 एटलस साइकिल जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रूपया तथा 100
श्रमिकों/श्रमिक पत्नी को लगभग 11 लाख रू0 का चेक प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक श्रमायुक्त बी0एन0 दुबे ने किया। इस अवसर पर
श्रम विभाग के अधिकारी तथा पार्टी के पद्ाधिकारी एवं श्रमिकगण उपस्थित
रहें।
