स्वास्थ्य मेला में 502 मरीजों का परीक्षण

 मीरगंज (जौनपुर)। जनसंख्या स्थिरता पखवारा के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर द्वारा क्षेत्र के चौकी खुर्द गांव में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें पांच सौ से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकों ने नि:शुल्क दवाएं दीं। मेला में डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों को जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए जागरुक किया गया।
    स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर के चिकित्सा अधीक्षक डा. एसके यादव ने किया। मेला में डाक्टरों की टीम ने 502 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएं और उचित सलाह दी। डाक्टरों ने मेला में आए 15 से 49 वर्ष की आयु के डेढ़ हजार से भी ज्यादा लोगों को जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए जागरूक किया। मेला में गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण करने वाली डाक्टरों की टीम में डा. एसके यादव के अलावा डा. आरपी विश्वकर्मा, डा. एएन यादव, डा. हेमंत यादव, डा. बीएल यादव, डा. एमएस सिद्दीकी, डा. आरके यादव, एएनएम शकुंतला, आभा, संगीता, शशिकला आदि रहीं। इस मौके पर दयाराम पांडेय, पीएन पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, जेसी यादव, विनयप्रिय पांडेय, प्रमोद पांडेय, हरि मोहन तिवारी आदि मौजूद रहे।

Related

खबरें जौनपुर 5456169968069827881

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item