विधायक ने किया सडक़ का लोकार्पण

दर्जनों गांवों के व्यापारियों और किसानों को मिलेगा लाभ: गुलाब चंद सरोज
    मुफ्तीगंज (जौनपुर)। केराकत (सु.) क्षेत्र के विधायक गुलाब चंद सरोज ने शनिवार को गौराबादशाहपुर और मुफ्तीगंज को जोडऩेे वाले नव निर्मित उदियासन-दिउलिया-अमरा पिच मार्ग का लोकार्पण किया। इस सडक़ के बन जाने से दर्जनों गांवों के किसानों और व्यापारियों को लाभ मिलेगा।
    विधायक गुलाब चंद सरोज के प्रयास से व्यापार विकास निधि के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई 375 मीटर लंबी सडक़ के निर्माण पर 1.31 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस मौके पर विधायक गुलाब चंद सरोज ने कहा कि इस सडक़ के बन जाने से दर्जनों गांवों के किसान और व्यापारियों को आवागमन और व्यापार में काफी सहूलियत मिलेगी। इस सडक़ के बनने से किसानों और व्यापारियों को गौराबादशाहपुर, मुफ्तीगंज और जफराबाद तक आने-जाने में आसानी होगी। अब उन्हें 15-20 किलोमीटर का अनावश्यक चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इससे समय, श्रम और पैसे तीनों की बचत होगी। इस मौके पर गुलाब चंद सरोज ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में तीन साल के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया। कहा कि युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। सत्ता में आने के तीन साल के भीतर समाजवादी सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। इतना विकास कार्य कभी किसी सरकार ने नहीं कराया था। इस अवसर पर पार्टी की केराकत विधान सभा इकाई के अध्यक्ष राज बहादुर यादव, रामनेत यादव, सत्य नारायण यादव, उमा शंकर यादव, निर्देश यादव, लोक निर्माण विभाग के जेई बेचन मिश्र, सत्य नारायण चौहान, रमा शंकर यादव, देवेंद्र यादव, मनोज यादव, फौजदार यादव, राम करन सरोज आदि मौजूद रहे।

Related

खबरें जौनपुर 4391396651840429546

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item