रालोद ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

   जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल ने महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को पत्रक सौंपा। सौंपे गये पत्रक के अनुसार दैवीय आपदा से हुये नुकसान की क्षतिपूर्ति में हुई अनियमितताओं को दूर कर सभी किसानों को जोत के आधार पर उचित मुआवजा शीघ्र दिलाया जाय। बढ़े हुये विद्युत मूल्य को वापस लिया जाय। बिजली आपूर्ति नियमित एवं पूरे प्रदेश में एक समान की जाय। प्रदेश में लगभग समाप्त हो चुकी कानून व्यवस्था को सुधारा जाय। कृषि ऋण माफ किया जाय। प्रदेश के गन्ना किसानों को बकाया गन्ना भुगतान अतिशीघ्र कराया जाय। उन्होंने सभी मांगों पर गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुये महामहिम से मांग किया कि प्रदेश सरकार को निर्देशित करते हुये किसानों व प्रदेशवासियों के साथ न्याय किया जाय। जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में सौंपे गये पत्रक के दौरान महावीर यादव, एहतेशाम, राजेन्द्र प्रसाद, अरमान आब्दी, विनय यादव, डा. एसए रिजवी, वसीम हैदर, राजेश प्रजापति, सुनील सिंह के अलावा तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Related

खबरें जौनपुर 5944929786922167850

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item