ABVP के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी के साथ हुआ पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2015/07/abvp.html
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को नगर के टीडी कालेज में परिषद का स्थापना दिवस मनाया जहां संगोष्ठी का आयोजन करके कालेज परिसर सहित कई स्थानों पर पौधरोपण किया गया। कालेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुशील सिंह विधायक सकलडीहा एवं विशिष्ट अतिथि अरूण मिश्र प्रदेश महामंत्री ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। संगोष्ठी को अतिथियों सहित मुख्य वक्ता प्रांत उपाध्यक्ष डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह, विभाग प्रमुख डा. अजय दूबे, जिला प्रमुख डा. एचसी पुरोहित सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अजय दूबे एवं संचालन डा. सुनील सिंह ने किया। इस अवसर पर विभाग संयोजक रमेश यादव, दिग्विजय मिश्र, राकेश वर्मा, डा. श्याम सुन्दर उपाध्याय, सुधीर कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, उमेश यादव, नम्रता सिंह, सरिता सिंह, शोभा श्रीवास्तव के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
