निरीक्षण करके रिपोर्ट 12 तक उपलब्ध कराने का निर्देश
https://www.shirazehind.com/2015/07/12.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के आदेश से वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के लिये मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है जिसके क्रम में गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने विकास भवन सभागार में 79 पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की बैठक लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खण्ड विकास अधिकारी से सूची प्राप्त करके 9 से 11 जुलाई तक जाकर बीएलओ द्वारा किये जा रहे घर-घर सर्वेक्षण का आकस्मिक निरीक्षण करके रिपोर्ट 12 जुलाई तक जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध करायें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, उपायुक्त मनरेगा राम बाबू त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

