समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश

 जौनपुर।उच्च शिक्षा सचिव उ0प्र0 शासन अनिल गर्ग ने प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक किया। बैठक में पी0एम0 राजकीय निर्माण निगम के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश सी0डी0ओ0 पी0सी0 श्रीवास्तव को दिया। 50 लाख रूपये से अधिक लागत की 44 सड़क निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा किया धन प्राप्त रहने पर हरहालत में समय-सीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त कार्य करवाने का निर्देश कार्यदायी सस्थाओं को दिया। 50 लाख रूपये से अधिक निर्माण कार्यो की समीक्षा किया। जिसमंे राजकीय निर्माण निगम वाराणसी द्वारा कार्य 2012 में पूर्ण करना था समय से कार्य न पूर्ण करने पर पी0एम0 के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश सी0डी0ओ0 को दिया। सी0एस0सी0 करंजाकला का आई0सी0 डी0एस0 यूपी द्वारा मार्च 2014 तक कार्य पूर्ण करना था। ओ0पी0राय द्वारा बताया गया कि पुनरिक्षित आगणन भेजा गया है धनराशि मिलते ही कार्य पूर्ण कर लिया जायेंगा। स्टीमेट गलत था तो पूर्व अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। जिला पुरूष चिकित्सालय में कार्य पूरा नही हुआ है पूरी धनराशि मिलने के बाद भी कार्य न पूर्ण होने पर प्रोजेक्ट प्रबन्धन के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उपायुक्त वाणिज्य कर मोनू त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि ईट-भट्ठा समाधान योजना में बारिश होने के कारण कर नही प्राप्त हो रहा है लक्ष्य भी गत वर्ष के अपेक्षा दोगुना कर दिया गया है। इसी प्रकार कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की विभागवार समीक्षा किया तथा हर-हालत में लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। डा0 राम मनोहर लोहिया 2012-13, 2013-14, 2014-15 के 22 विभागों के कार्यो की प्रगति समीक्षा किया। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि वर्ष 2015-16 में 45 ग्राम को डा0 राम मनोहर समग्र ग्राम की कार्य योजना बनाकर शासन को प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी ने 111  इण्डिया टू मार्क हैण्डपंम्प को रिबोर करने का कार्य 15 जुलाई 2015 तक पूर्ण करने का निर्देश अधि0अभि0 जल निगम को दिया। सचिव ने नेडा अधिकारी को लोहिया ग्राम में 15 जुलाई 2015 तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। छात्रवृति की समीक्षा किया तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा को निर्देशित किया कि ए0डी0ओ0 समाज कल्याण तथा सुपरवाइजर द्वारा लोहिया ग्राम में छात्रवृति पा रहे पात्र छात्रों की संख्या की जॉच करायी जायें। लोहिया ग्रामों में सी0बी0ओ0 डा0 एस0एन0सिंह को कैम्प लगाकर पशुओं को टीकाकरण के साथ ही अन्य कल्याणकारी विभागों को भी कैम्प में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय ने बताया कि इस माह में लगभग 45 हजार किसान ऑनलाइन रजिस्टेªशन कराये है। जिलाधिकारी ने ज्यादा से ज्यादा रजिस्टेªशन कराने का निर्देश दिया। जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डाट जौनपुर डाट एन0आई0सी0 डाट इन पर भी सूचना देने का निर्देश उपनिदेशक कृषि को दिया। जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह द्वारा बताया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डी0ए0पी0 उपलब्ध है। अधि0अभि0 नलकूप चन्द्र शेखर सिंह आजाद द्वारा बताया गया कि 518 नलकूप जिले में है जिसमें 8 यंान्त्रिक दोष तथा 11 विद्युत दोष से बन्द है जिसे 10 दिन में ठीक करा लिया जायेंगा। सचिव ने जिला कृषि अधिकारी को नलकूपों की संख्या तथा दोष में अन्तर पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। सचिव ने सिचाई अभि0 एस0के0सिंह को नहरो के टेलो तक सफाई गुणवत्तायुक्त कराने का निर्देश दिया। निर्मल भारत अभियान में 119464 व्यक्तिगत शौचालय के सापेक्ष जून माह में 5327 शौचालय निर्माण कराया गया है। उपलब्ध धनराशि का 96.45 प्रतिशत व्यय किया गया है। सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धकों की बैठक कर ऑनलाइन छात्रवृति प्रकिया की जानकारी देने का निर्देश दिया। सहायक श्रमायुक्त बी0एन0 दुबे को श्रमिको के पंजीकरण के लिए कैम्प लगाने का निर्देश दिया। अबतक जिले में 27500 श्रमिक पंजीकृत किये गये है। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम नरायण यादव को सभी विभागों से प्राप्त सूचनाओं की जॉच कराने का निर्देश दिया। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा राज्य पोषण मिशन की सूचना सही न देने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश यादव को इस योजना को व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। अधि0अभि0 विद्युत ए0के0मिश्र ने बताया कि शहर में 15 घण्टे तथा देहात में 10 घण्टे की विद्युत आपूर्ति की जा रही है। कौशल विकास योजना की समीक्षा किया तथा जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह को प्रशिक्षण देने वाले संस्थाओं की टीम बनाकर जॉचकरा कर कार्यवाही करने का निर्देश सी0डी0ओ0 को दिया। डी0एफ0ओ0 ए0के0सिंह को 50 एकड़ में वृक्षारोपड़ कराने का निर्देश दिया। जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह ने बताया कि जिले में 1063779 राशन कार्ड का ऑनलाइन किया जा रहा है सचिव ने आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एम0पी0सिंह ने बताया कि 132 स्वयं सहायता समूहों के सापेक्ष 32 समूह स्थापित किये गये है। सचिव ने 25 सितम्बर 2014 के मा0मुख्यमंत्री की 12 घोषणाओं की एक-एक कर समीक्षा किया तथा जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली द्वारा धन उपलब्ध होने के बाद भी बालिका इ0कालेज मछलीशहर के भवन निर्माण के लिए संस्था को धनराशि न उपलब्ध कराने का नाराजगी व्यक्त किया तथा प्रमुख सचिव शिक्षा उ0प्र0 शासन को रिर्पोट प्रेषित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विशेष सचिव शिक्षा बी0बी0सिंह, ए0डी0एम0 रामभंजन सोनकर, ए0आर0टी0ओ0 द्वय बी0के0सिंह, सुरज रामपाल, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।                    -----

Related

खबरें जौनपुर 6098908953270151323

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item