बंद मिली एक्स रे , अल्ट्रासाउण्ड मशीन और डॉक्टर पर रिश्वत लेने का आरोप
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_47.html
जौनपुर। उच्च शिक्षा सचिव उ0प्र0 शासन अनिल गर्ग ने प्रातः 10 बजे
जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। चिकित्सालय के एक्सरे रूम का निरीक्षण
किया, अल्ट्रासाउण्ड मशीन आपरेटर के अभाव में बन्द पायी गयी। मुख्य
चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव ने बताया कि एक रेडियोलाजिस्ट की
व्यवस्था अलग से किया गया है एक की और आवश्यकता है। इमरजेन्सी रूम विभिन्न
तलों पर स्थित विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त किया तथा
चिकित्साधीक्षक को एक महिला शौंचालय बनवाने तथा अस्पताल के शौचालय को
साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। ब्लड बैंक, सर्जिकल वार्ड, स्टोर रूम,
पर्चा कक्ष, निःशुल्क दवा वितरण कक्ष, दवा स्टोर आदि का निरीक्षण किया।
मरीजों से जानकारी प्राप्त किया जिसमें नन्हका पत्नी रघुराज ग्राम नेहरू
नगर थाना जफराबाद तहसील सदर ने बताया कि डा0 यूसुफ अंसारी ने बच्चेदानी का
आपरेशन करने के लिए 2300/रू0 लिया है। सी0एम0ओ0 को जॉचकर कार्यवाही करने का
निर्देश दिया। लिफ्ट खराब है आपरेटर नही है मुख्य चिकित्साधीक्षक को लिफ्ट
चालू कराने का निर्देश दिया। चिकित्सालय परिसर में 80 बेड़ का वार्ड
कर्मचारी न होने के कारण बन्द पडा है। शासन को पत्र प्रेषित करके कर्मचारी
को नियुक्त कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी भानुचन्द्र
गोस्वामी,विशेष सचिव शिक्षा बी0बी0सिंह, सीएमओ डा0 दिनेश कुमार यादव,
सीएमएस0 ए0के0पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर आर0के0पटेल आदि उपस्थित रहे।