छेड़खानी नहीं, बल्कि पानी के लिये ली गयी है कैदी की जान?

  जौनपुर। जिला कारागार में पिटाई से बंदी की हुई मौत को लेकर भले ही कहा जा रहा हो कि महिला सिपाही के साथ छेड़खानी के चलते बंदी की पिटाई हुई है लेकिन दबी जुबान की मानें तो छेड़खानी नहीं, बल्कि पानी के लिये उसकी मौत हुई है। चर्चाओं के अनुसार चोरी के आरोप में बंद श्याम यादव को प्यास लगी तो वह वहीं पर रखे आर.ओ. पानी पीने की कोशिश करने लगा तो वहां मौजूद एक महिला सिपाही ने उसे रोकते हुये यह कहा कि यह आर.ओ. पानी है। इसे पीने के लिये तुम्हें पैसा देना पड़ेगा। बिना पैसा पानी पीना है तो नल लगा है, जाकर पी लो। दबी जुबानों की मानें तो जेल के अंदर आर.ओ. का पानी पीने के लिये प्रति लीटर 8 रूपया देना पड़ता है। बिना पैसा के पानी के लिये नल का सहारा लेना पड़ता है। सूत्रों के अनुसार जब बंदी श्याम यादव को उक्त महिला सिपाही ने गाली देते हुये रोका तो वह सिपाही को एक थप्पड़ मार दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। इतने में एक अधिकारी के आदेश पर वहां मौजूद आधा दर्जन पुरूष सिपाहियों ने बेल्ट आदि से श्याम की जमकर पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गयी। काफी देर बाद लाइन बाजार पुलिस को सूचना देकर बंदी को जिला अस्पताल ले लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि बंदी की मौत छेड़खानी नहीं, बल्कि पानी के चलते हुई है।

Related

खबरें जौनपुर 1186268154502918484

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item