बस अड्डो पर संचालित दुकानों की होगी सैंपलिंग

भदोही। देश नामी गिरामी नूडल्स मैंगी में मिलावटी बात आने के बाद प्रदेश सरकार खाद्य प्रदार्थों को लेकर काफी सतर्क हो गयी है। प्रदेश के खाद्य सुरक्षा विभाग से सभी जिलों में बस अड्डो पर बिकने वाली खाद्य सामग्री जांच और उसकी सैंपलिंग का आदेश दिया गया है। बस अड्डों के आसपास सभी दुकानों पर बिकने वाले सामनों की सैंपलिंग ली जाएगी।
भदोही जिले के खाद्य सुरक्षाधिकारी एके श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में खाद्य सचिव का फरमान मंडलायुक्त के जरिए पहुंच गया है। जिले भर में जल्द ही बस अड्डों पर खाने-पीने का सामान बेचने वालों के खिलाफ यह अभियान चलाया जाएगा। श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने सभी स्टालों को पंजीकृत करने का आदेश दिया है। बगैर पंजीकरण के कोई भी स्टाल नहीं चलेगा। जिले में सरकार बस अडडा ज्ञानपुर, औराई और भदोही, गोपीगंज में है। लेकिन यहां बसे राम भरोसे चलती है। अब देखना होगा सरकार का यह फरमान कितना कारगर होता है।

Related

पुर्वान्चल 361743006160290780

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item