वनवासियों ने उठायी हक की आवाज खेती के लिए मिले जमीन

बस्ती तक संपर्क मार्ग और पेयजल की उठायी मांग
जिलाधिकारी को अपनी मांगों का सौंपा ज्ञापन

भदोही। देश और प्रदेश की सरकारें वनवासियों और आदिवासियों के कल्याण की चाहे जितनी बातें करें। लेकिन जमीनी सच्चाई यही है कि वनवासी यानी मुसहर जाति की हालत बेहद खराब है। यह समाज समाज की मुख्यधारा से कटा है। विकास की योजनाएं यहां नही पहुंचती है। सोमवार को जिला मुख्यालय पर वनवासी समाज के लोगों ने हुंकार भरी। समाज के लोगों ने अपने लिए सुविधाओं की मांग की है। जिसमें आवास के और खेती के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मुख्य मांग है। मुसहर जाति के लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन मे ंप्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु का ज्ञापन सौंपा।
समाज के लोगों ने अपनी बस्तियों के लिए जिला प्रशासन से पांच विस्वा जमीन मांगी है। इसके अलावा खेती के लिए उसकी दोगुनी जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। वनवासियों का आरोप है कि उनके पास अपनी बस्तियां बसाने के लिए जमीन नहीं है। आए दिन गांव के दबंग लोग उनकी जमीनों पर कब्जा करते रहते हैं। जहां वनवासियों की बस्ती है वहां पेयजल की सुविधा नही है। प्रदर्शन के दौरान हैंडपंप लगाने की मांग उठायी गयी है। वास्तव में वनवासियों की मांगों में कोई बात गलत नहीं है। सभ्य समाज के करीब यह बस्तियां आज भी सुविधाओं की मोहताज है। इनके नाम की सुविधाओं का इस्तेमाल दूसरी जातियां करती हैं। प्रदर्शन के बाद समाज के लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान नोखेलाल, लालजी, रन्नो, सीता, फूलन, खेतल, ज्ञानदेवी, प्रभावती, शीला, किश्ना के अलावा दूसरे लोग काफी संख्या में मौजूद थे।

Related

पुर्वान्चल 5940509005078166655

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item