विभिन्न मामलों के कई अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_14.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक भारत सिंह यादव के दिशा निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिंग व वांछित अभियुक्तों सहित वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थाना पुलिस ने कई को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। आरक्षी अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार खुटहन पुलिस ने धारा 498, 304 भादंवि के वांछित अभियुक्त रमाकान्त पुत्र विजय बहादुर व उमाकान्त पुत्र विजय बहादुर निवासी गौरा गजेन्द्रपुर थाना खुटहन को उनके घर से गिरफ्तार किया।बदलापुर पुलिस ने चोरी के मुकदमे के वांछित अभियुक्त रामयश यादव उर्फ टकलू पुत्र राप्यारे यादव सिकन्दरा थाना सिकरारा को शिवगुलामगंज (लाला बाजार) से गिरफ्तार कर लिया।
रामपुर पुलिस ने गश्त के दौरान नहर पुलिया सनपुर के पास से एक जरीकेन में करीब 5 लीटर अवैध देशी शराब के साथ राजकुमार उर्फ कल्लन उर्फ झिलानी पुत्र स्व. श्याम लाल मुसहर निवासी खरगपुर (सहिजदपुर) थाना रामपुर को पकड़ लिया।
