नौ दिवसीय हरिहरात्मक ज्ञान यज्ञ 5 जुलाई से
https://www.shirazehind.com/2015/07/5.html
जौनपुर। पवित्र पावन पुरूषोत्तम मास के पुनीत अवसर पर नौ दिवसीय हरिहरात्मक ज्ञान यज्ञ (सवा लाख रूद्राभिषेक एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा) का भव्य आयोजन 5 जुलाई दिन रविवार से शुरू हो रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान नगर के टाउन हाल के मैदान पर होगा जहां 5 से 13 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 7 से 12 बजे तक पूजन एवं रूद्राभिषेक और सायं 5 से रात्रि 9 बजे तक कथा होगा। कथा श्री प्रभाकर कृष्ण जी महाराज (श्री धाम वृन्दावन) करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति ने बताया कि 5 जुलाई को प्रातः 7 बजे पूरे नगर में कलशयात्रा निकाली जायेगी तथा शाम को कथा का शुभारम्भ होगा जिसका उद्घाटन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष दिनेश टण्डन दीप प्रज्ज्वलित करके करेंगे।

