डिजीटल इंडिया से आयेगी भ्रष्टाचार में कमी
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_17.html
जौनपुर। आधार कार्ड, आॅनलाइन वोटर कार्ड, आॅनलाइन गैस सब्सिडी, राशन कार्ड, बैंक खाते आॅनलाइन समेत कई सुविधाओं के आॅनलाइन हो जाने से जहां एक ओर लोगों को सुविधा मिलने में सहूलियत हो रही है। वहीं व्यवस्था के पारदर्शी होने से भ्रष्टाचार में भी कमी संभावित है। उक्त बातें नगर के मियांपुर स्थित साइबर इंस्टीट्यूट में मुख्य अतिथि रश्मि पाण्डेय ने कही। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न सेवाओं का डिजिटलीकरण होने से भ्रष्टाचार में कमी आयेगी। संस्था के प्रबंधक राजीव ने कहा कि एक जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री द्वारा डिजीटल इंडिया सप्ताह का शुभारंभ किया गया जिसमें साइबर इंस्टीट्यूट द्वारा विभिन्न विषयों तथा स्थानों पर सेमिनार के माध्यम से लोगों को डिजीटलीकरण तथा इंटरनेट की जानकारी दी गयी। पूजा पाठक ने कहा कि डिजीटलीकरण के क्रम में केन्द्र सरकार द्वारा ई-लाकर की सुविधा देशवासियों को दिया गया है। जिससे वे अपने डाक्यूमेंट को इंटरनेट पर सरकारी पोर्टल डिजीटल लाकर में सुरक्षित करके रख सकते हैं। इस मौके पर छात्रों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन के विषय में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मंगल चैहान, रोहित कन्नौजिया, अयोध्या, भीमसेन, अंचल निषाद, अखिलेश, संदीप, आशीष गुप्ता, जय प्रकाश, सरिता, काजल, पूजा, सरोजा, मनीषा सहित अन्य छात्र व उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।

