एकल विद्यालय अभियान ने शिविर लगाकर सैकड़ों को किया लाभान्वित

  जौनपुर। एकल विद्यालय अभियान के महामना पं. मदन मोहन मालवीय स्वास्थ्य सेवा नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन आरोग्य फाउण्डेशन आफ इण्डिया द्वारा सम्भाग पूर्वी उत्तर प्रदेश के 44 स्थानों पर आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। करमही, चन्दवक, नरकटा, सीतमसराय, बदलापुर, सुजानगंज में आयोजित शिविर के क्रम में करमही में कुल 700 रोगियों की सेवा डा. हरेन्द्र सिंह, डा. अशोक कुमार, डा. एके कैप्टन, डा. संध्या, डा. इन्दल चैहान, डा. गोमथी द्वारा किया गया। सीतमसराय में 640 मरीजों का उपचार डा. शुभा सिंह, डा. सौरभ, डा. दिलीप कुमार, डा. आरती त्रिपाठी, डा. मनोज कुमार, विनोद कुमार ने किया। चंदवक के नरकटा में जौनपुर सहित वाराणसी के चिकित्सकों ने परीक्षण किया। बदलापुर व सुजानगंज में 1800 मरीजों की सेवा की गयी। कार्यक्रम का संचालन सतिराम ने किया। इस अवसर पर सतीश चन्द्र, रामजानकी, दिनेश कुमार, मिठाई लाल, मुख्य वक्ता राघवेन्द्र सैनी, आलोक कुमार, घनश्याम, रमाशंकर, कामता प्रसाद, अवधेश, संतोष, सोती राम, रवि कुमार, शिवमूरत मिश्रा, छोटे लाल, नीतू, कल्पना, प्रमिला, कमला, माधुरी, शिल्पी, वीना सहित अन्य उपस्थित रहे

Related

खबरें जौनपुर 6990277952810628641

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item