जिला पंचायत में बनेगा नया मीटिंग हॉल

शारदा दिनेश चौधरी ने किया शिलान्यास
    जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा दिनेश चौधरी ने शुक्रवार को जिला पंचायत परिसर में नये मीटिंग हॉल का शिलान्यास व नवनिर्मित कांफे्रंस हॉल का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मीटिंग हॉल की जरूरत काफी दिनों से महसूस की जा रही थी। सदस्यों की संख्या बढऩे के कारण बोर्ड की बैठक में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बोर्ड तथा अन्य बैठकों में आ रही परेशानियों के मद्देनजर नये मीटिंग हॉल की योजना बनाई गई। प्रदेश सरकार ने इसके लिए धन भी स्वीकृत कर दिया। उन्होंने बताया कि नया मीटिंग हॉल काफी बड़ा होगा तथा इसकी साज-सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। हॉल के नीचे पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्घ है। गरीबों व असहायों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार के सहयोग व जिला पंचायत के माध्यम से जनपद का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। इस मौके पर अपर मुख्य अधिकारी पीसी पाण्डेय, वरिष्ठï सपा नेता दिनेश चौधरी, इं. अखिलेश यादव सहित तमाम अभियंता व जिला पंचायत के सदस्य एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Related

खबरें जौनपुर 4495569668070978594

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item