D.M ने किया मोबाईल फिश पार्लर का किया शुभारम्भ

जौनपुर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत राज्य वित्त पोषित मद से जिले हेतु आवंटित एक यूनिट मोबाईल फिश पार्लर का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा कलेक्टेªट प्रांगण में किया गया। एस0के0 मिश्रा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, जौनपुर द्वारा बताया गया कि राज्य वित्त पोषित मद से महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत मोबाईल फिश पार्लर की सुविधा जिले हेतु प्रदान की गई है, जिसके लिए श्रीमती गंुजा निषाद का चयन किया गया था। उनकेे द्वारा स्वयं के स्तर से व्यय कर वाहन क्रय कर साज सज्जा आदि की गई, जिस पर मत्स्य विभाग द्वारा 30 प्रतिशत अनुदान दिया गया। जिले में इस प्रकार की यह एकमात्र उपलब्ध सुविधा है, जिससे अब लोगों को व्यस्त मार्केटों तथा चौराहों पर ताजा एवं लजीज मत्स्य व्यंजन उपलब्ध हो सकेगा। मछली फ्राई में रोहू 130रू0 प्लेट, कतला 140रू0, ग्रास 110रू0, प्यासी 90रू0, टेगर 160रू0, तथा मछली करी में रोहू 200 रू0, कतला 220 रू0, टेगर 250 रू0, मछली कबाब 160रू0, मछली कोप्ता 140 रू0, कच्ची मछली सेहरे दार 360 रू0 प्रति किग्रा0, बिना सेहरे दार 340 रू0 प्रति किग्रा0 के मिलेगा। मत्स्य पालक विकास अभिकरण के ए0के0 श्रीवास्तव तथा श्रीमती सम्भाषी त्रिपाठी द्वारा मोबाईल फिश पार्लर तैयार कराने में सहयोग प्रदान किया गया। उद्घाटन के समय जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंस यादव, जिला परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर प्रियंका सहित अनेक जनपदीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 


Related

खबरें जौनपुर 6776842479605373789

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item