भदोहीः राजमार्ग चौराहे पर पुलिस ने लगाया वैरियर

भदोही। जिले के गोपीगंज से गुजरने वाले राष्टीय राजमार्ग-दो के चौराहे को पुलिस ने बैरिया लगाकर बंद कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जहां सड़क पार करने में दिक्कत हो रही है। वहीं वृद्धों और बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लेकिन पुलिस को एक फायदा हुआ है कि चैराहे पर टैफिक जाम की समस्या से निजात मिल गयी है। हमेंशा व्यस्त रहने वाली पुलिस अब चैराहे पर आराम की मुद्रा में रहती है।
गोपीगंज से नेशनल हाईवे-दो गुजरता है। एक सड़क जिला मुख्यालस ज्ञानपुर से सीधे गोपीगंज आकर राजमार्ग चैराहे पर मिलती है। चैराहे से एक रास्ता सीधा दक्षिण नगर में चला जाता है। जबकि हाईवे पूरब में वाराणसी पश्चिम में इलाहाबाद की ओर जाती है। पुलिस चैराहे पर कई बैरियार लगा कर उस रास्ते को ब्लाक कर दिया है। हलांकि पुलिस की इस कार्रवाई से यह फायदा हुआ है कि चैराहे पर क्रासिंग के चलते होने वाली भीड़ खत्म हो गयी है। लेकिन जो वाहन वाराणसी, मिर्जापुर भदोही की ओर सीधे चैराहे से पार हो जाते थे उन्हें अब गोपीगंज थाने तक जाना पड़ता है। क्योंकि वे बगैर दक्षिणी लेन पार किए उत्तरी लेन पर नहीं आ सकते हैं। वहीं ज्ञानपुर रोड से जिसे इलाहाबाद जाना है वे थाने तक गलत दिशा में ही वाहन लेकर जाएंगे। जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। इससे वाहन चालकों की समस्या बढ़ गयी है। आम आदमी सीधे चैराहे से न होकर बीच सड़क से हाईवे पार करता है। पुलिस अधीक्षक भदोही अनिल कुमार राय से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई शिकायतें मिली हैं। लेकिन इसके पहले वहां बेहद जाम लग जाता था। नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहन जाम में फंस जाते थे। वहां अनाश्यक भीड़ जमा होती थी। लेकिन वैरियर लगाने से इस समस्या का समाधान हो गया है। जिले के आलाधिकारी भी थाने से जाकर घूम रहे हैं। फिलहाल उससे कोई अधिक दिक्कत नहीं है। वैरियर लगाने से अधिक लाभ पहुंचा है। जिससे पुलिस ने हाईवे पर वैरियर लगाया है।

Related

पुर्वान्चल 2110931589042812732

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item