भदोही- व्यवसायी लूटकांड का पर्दाफांस तीन अपराधी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_22.html
पुलिस ने लूट में प्रयुक्तर तमंचा भी किया बरामद
घटना में प्रयोग में लायी गयी दो बाइक भी हाथ लगी
भदोही। जिले के ज्ञानपुर कोतवाली के परसुरामपुर गांव में चार दिन पूर्व स्वार्ण व्यवसायी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। आभूषण व्यावासी से लूटे के गए सारे सामान और नगदी के अलावा तमंचा और लूट में प्रयोग की गयी दो बाइक बरामद की गयी है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में लिखा पढी के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अनिल राय ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगायी गयी थी। सभी को जगापुर की नगर पुलिस से पकडा गया है। पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि गोपीगंज के वैदापुर निवासी स्वर्ण व्यवासयी दिनेश गुप्ता 04 जुलाई को घर जा रहा था उसी दौरान कई दिन से रेकी कर रहे बदमाश ज्ञानपुर कोतवाली के परसुराम के पास सुनसान सड़क पर स्वर्ण व्यवसायी तमंचा दिखा कर दस लाख रूपये से अधिक की नगदी और आभूषण बल पूर्वक लूट लिया थे। उस दौरान बदमाश दो बाइकों पर सवार थे। एक बदमाश द्वारा तमंचा दिखाते समय दिनेश गुप्ता ने साहस दिखाते हुए उसका तमंचा पकड़ लिया था। बाद में ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख बदमाश भाग निकले थे। घटना के बाद एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ था। जिसके क्रम में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम ब्रान्च तथा थाना ज्ञानपुर की संयुक्त टीमें लगायी गयी थी। बुधवार की सुबह लगभग दस बजे जिले के भदोही कोतवाली काजीपुर निवासी अनवर अली, जादिपुर निवासी मो0 इमरान पुत्र मुस्लिम तीसरे अरोपी कंचन यादव उर्फ रविशकर सिंह पुत्र दूधनाथ उर्फ रामकुमार निवासी परसुरामपुर थाना ज्ञानपुर पुलिस ने पकडा है। इकसे पास से पास से 10275 की नगदी के साथ 315 बोर का तमंचा और घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकिल जिसमें हीरोहोडा स्लेण्डर और टवीएस बरामद की गयी है। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अनिल राय ने एसआई प्रमोद कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना ज्ञानपुर, उप निरीक्षक विनोदकुमार राय के अलावा प्रभारी क्राइम धर्मेन्द्र कुमार रक्षाराम, इमरान खां सचिन झां, रोहित सिंह के आलवा फैजखान, सिकन्दर कुमा, आशीष यादव ,मोहन और महेश को लगाया गया था।
घटना में प्रयोग में लायी गयी दो बाइक भी हाथ लगी
भदोही। जिले के ज्ञानपुर कोतवाली के परसुरामपुर गांव में चार दिन पूर्व स्वार्ण व्यवसायी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। आभूषण व्यावासी से लूटे के गए सारे सामान और नगदी के अलावा तमंचा और लूट में प्रयोग की गयी दो बाइक बरामद की गयी है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में लिखा पढी के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अनिल राय ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगायी गयी थी। सभी को जगापुर की नगर पुलिस से पकडा गया है। पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि गोपीगंज के वैदापुर निवासी स्वर्ण व्यवासयी दिनेश गुप्ता 04 जुलाई को घर जा रहा था उसी दौरान कई दिन से रेकी कर रहे बदमाश ज्ञानपुर कोतवाली के परसुराम के पास सुनसान सड़क पर स्वर्ण व्यवसायी तमंचा दिखा कर दस लाख रूपये से अधिक की नगदी और आभूषण बल पूर्वक लूट लिया थे। उस दौरान बदमाश दो बाइकों पर सवार थे। एक बदमाश द्वारा तमंचा दिखाते समय दिनेश गुप्ता ने साहस दिखाते हुए उसका तमंचा पकड़ लिया था। बाद में ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख बदमाश भाग निकले थे। घटना के बाद एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ था। जिसके क्रम में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम ब्रान्च तथा थाना ज्ञानपुर की संयुक्त टीमें लगायी गयी थी। बुधवार की सुबह लगभग दस बजे जिले के भदोही कोतवाली काजीपुर निवासी अनवर अली, जादिपुर निवासी मो0 इमरान पुत्र मुस्लिम तीसरे अरोपी कंचन यादव उर्फ रविशकर सिंह पुत्र दूधनाथ उर्फ रामकुमार निवासी परसुरामपुर थाना ज्ञानपुर पुलिस ने पकडा है। इकसे पास से पास से 10275 की नगदी के साथ 315 बोर का तमंचा और घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकिल जिसमें हीरोहोडा स्लेण्डर और टवीएस बरामद की गयी है। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अनिल राय ने एसआई प्रमोद कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना ज्ञानपुर, उप निरीक्षक विनोदकुमार राय के अलावा प्रभारी क्राइम धर्मेन्द्र कुमार रक्षाराम, इमरान खां सचिन झां, रोहित सिंह के आलवा फैजखान, सिकन्दर कुमा, आशीष यादव ,मोहन और महेश को लगाया गया था।

