राज्य कर्मचारी ने तैयार किया लखनऊ रैली की रूप रेखा

जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपद अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज एक आवश्यक बैठक अपरान्ह तीन बजे कृषि भवन में सम्पन्न हुई जिसमें 9 जुलाई से 21 जुलाई तक कार्यालयों में गेट मीेटिंग करके जन जागरण किया जायेगा जिसमें 9 जुलाई 2015 को ब्यापार कर, 10 जुलाई को जिला चिकित्सालय, 13 को विकास भवन, कोषागार, 14 को कलेक्टेªट सदर तहसील, चकबन्दी, 15 को नगरपालिका, 20 को सिचाई, लोक निर्माण विभाग, सी0एम0ओ0 कार्यालय, 21 को कृषि एवं उद्यान विभाग में गेटमीटिंग की जायेगी । 22 जुलाई को रात्रि में तहसील मुख्यालयों से एक-एक बस तथा जिला मुख्यालय से 5 बसों से हजारों हजार कर्मचारी लखनऊ रैली के लिए रवाना होगे। इसके अतिरिक्त निजी वाहनों तथा टेªनों व बसों से भी कर्मचारी जायेगे।
        अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव नें राज्य कर्मचारियों को केन्द्रीय कर्मचारियों की भांति समस्त भत्तों की समानता प्रदान करने की मॉग किया। नई पेंशन समाप्त कर पुरानी पेंशन ब्यवस्था लागू करने, सेवानिवृत्त पर भुगतान सुनिश्चित किया जाय, राज्य कर्मचारियों को 8, 16, 24 वर्ष की सेवा के आधार पर तीन पदोन्नति पद का ग्रेड वेतन दिया जाय, ए0सी0पी0 के निर्धारण में धारित पद की बाध्यता समाप्त करते हुए कुल सेवा के आधार पर वेतन का निर्धारण किया जाय तथा प्रत्येक संवर्ग के लिए उसके मूल पद के ग्रेड वेतन का अगला ग्रेड वेतन इग्नोर किया जाय आदि मॉगों के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
        इस अवसर पर जिला मंत्री सी0बी0सिंह, इं0 जी0एन0दूबे, उपेन्द्र प्रताप सिंह, महालक्ष्मी वर्मा, मोराली सिंह, आशा देवी, ओम प्रकाश सिंह, जे0डी0 सिंह, बी0बी0सिंह, कामेश्वर सिंह, प्रदीप सिंह, राजबली यादव, चन्दशेखर सिंह, इं0 लालमणि, इं0 के0डी0यादव, बदरे आलम, मधुकर द्विवेदी, शोभनाथ सिंह, रामनरायन मौर्य, शिवशंकर यादव, विनोद सिंह, अश्वनी जायसवाल, अनिल कुमार यादव, छत्रधारी सिंह, धर्मराज सिंह, शरद पटेल, लालचन्द्र यादव, धर्मेन्द्र कुमार भारती सहित सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री सी0बी0सिंह ने किया।

Related

खबरें जौनपुर 5390162945481123843

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item