
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में गत दिवस हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुये दो चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी का सामान भी बरामद किया है। इस बाबत दी गयी जानकारी के अनुसार पवन गुप्ता निवासी गुड़हाई ने सूचना दिया था कि सतहरिया स्थित कार्यालय से बीते 16/17 जुलाई को चोरों ने दो लैपटाप, दो लैपटाप चार्जर, एक आयरिश मशीन, एक फिंगर प्रिन्ट मशीन, कम्प्यूटर चोरी कर लिया है जिस पर पुलिस ने धारा 457 व 380 भादंवि के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कर लिया। इसको लेकर गम्भीर आरक्षी अधीक्षक भारत सिंह यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव सहित उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर लग गये जिन्होंने सूचना के आधार पर सतहरिया सरकारी अस्पताल के सामने इलाहाबाद मार्ग पर बस का इंतजार कर रहे दो चोरों को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव के अनुसार पकड़े गये चोरों में नीरज गुप्ता उर्फ मोनू पुत्र स्वामीनाथ निवासी सतहरिया एवं अंकित गुप्ता पुत्र बड़े लाल निवासी नईगंज थाना मुंगराबादशाहपुर हैं। उनके पास से 2 लैपटाप, 2 चार्जर, 1 आयरिश मशीन, 1 फिंगर प्रिंट मशीन बरामद हुआ।