मेधावी बच्चों को 16 अगस्त को सम्मानित करेगा यादव महासभा
https://www.shirazehind.com/2015/07/16_19.html
जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की बैठक जिलाध्यक्ष लालजी यादव की अध्यक्षता में हुई जहां मुख्य रूप से मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह पर चर्चा करते हुये निर्णय लिया गया कि आगामी 16 अगस्त को 85 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया जायेगा। यह कार्यक्रम पचहटियां में प्रातः 11 बजे से होगा जिसके लिये आगामी 7 अगस्त को बच्चे अपना प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दें। इस दौरान अजोसी गांव निवासी विक्रम यादव को युवा महासभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डा. ब्रजेश यदुवंशी, डा. राम अवध यादव, राजदेव यादव, पन्ना लाल, शिव सहाय, मयाशंकर, चन्द्रशेखर, अशोक यादव, लालजी यादव, जियाराम यादव, रमाशंकर यादव, श्यामजीत यादव, चन्द्रभूषण, धर्मेन्द्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने किया।