सेंधमारी कर हजारो रूपये का माल उठा ले गए चोर
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_271.html
बरसठी। रामपुर थाना के खेमापुर गांव में बीती रात चोरो ने सेध मारकर चोरो
ने नगदी समेत करीब एक लाख की चोरी कर ले गये। गृहस्वामी ने चोरी की सूचना
थाने पर दे दी है।
खेमापुर गांव निवासी अच्छेलाल सोनकर के घर के पीछे से चोरो ने सेधमारकर अंदर घुस गये। कमरे मे रख्खा पेटी और अटैची को तोड डाला। जिसमे से साठ हजार नगद, सोने की सिकडी पायल, लक्षा,करधनी,पीतल का बरतन समेत एक लाख की चोरी कर फरार हो गये। चोरी की सूचना सुबह चलने पर पुलिस को दिया।
खेमापुर गांव निवासी अच्छेलाल सोनकर के घर के पीछे से चोरो ने सेधमारकर अंदर घुस गये। कमरे मे रख्खा पेटी और अटैची को तोड डाला। जिसमे से साठ हजार नगद, सोने की सिकडी पायल, लक्षा,करधनी,पीतल का बरतन समेत एक लाख की चोरी कर फरार हो गये। चोरी की सूचना सुबह चलने पर पुलिस को दिया।