इलाहाबाद में गैंगरेप के बाद युवती को जिंदा फूंका
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_639.html
इलाहाबाद। शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के भागलपुरवा गांव के गंगा कछार
स्थित एसटीपी के भीतर दरिंदों ने शनिवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना
को अंजाम दिया। एसटीपी परिसर के भीतर एक युवती से गैंगरेप करने के बाद
युवकों ने उसको जिंदा फूंक दिया। रविवार को सुबह बिजली मैन लल्लू ने इसकी
जानकारी धूमनगंज थाना पुलिस को दी। मौके पर एसओ फोर्स के साथ पहुंचे तो
इलाके के लोगों को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने एसटीपी के भीतर से युवती
की जली हुई निर्वस्त्र लाश बाहर निकलवाई। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास
किया गया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज
दिया और हत्यारों की तलाश में जुटी है।