किसानों का खाद व बीज बेचकर मालामाल हो रहे हैं अधिकारी एवं कर्मचारी
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_25.html
जौनपुर। दैवीय आपदा से कराह रहे किसानों के जख्म पर सरकार जहां मरहम लगाने का कार्य कर रही है, वहीं उसके ही मातहत अधिकारी व कर्मचारी खुले हाथों से लूटने में रंचमात्र गुरेज नहीं कर रहे हैं। मालूम हो कि गत दिवस केराकत खण्ड विकास मुख्यालय पर राजकीय कृषि बीज भण्डार एवं कृषि रक्षा इकाई द्वारा सरकार द्वारा सस्ते मूल्य पर किसानों को बिक्री हेतु बीज उपलब्ध कराया गया लेकिन विभागीय लोग निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर मनमानी तरीके से बिक्री करके सरकार की मंशा पर पानी फेरने के कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र के किसान राजबली मौर्य ने 4 किलो की बाजरे के बीज के कीट की खरीददारी किया जिसके एवज में कीट पर छपे मूल्य 190 रूपये के स्थान पर उससे 208 रूपये लेने के साथ रसीद भी नहीं दिया गया। इतना ही नहीं, रसीद मांगने पर कहा गया कि 4 दिन बाद आना, क्योंकि अभी मुहर बनने गयी है। मुहर आने के बाद ही रसीद मिलेगी। क्षेत्रीय किसानों का आरोप है कि राजकीय कृषि बीज भण्डार के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सरकार द्वारा सब्सिडी पर उपलब्ध खाद और बीज को कालाबाजारी में बेचकर मालामाल हो रहे हैं।
