लायंस क्लब ‘पवन’ ने किया पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_86.html
जौनपुर। लायंस क्लब ‘पवन’ द्वारा बुधवार को नगर के जोगियापुर स्थित रत्ती लाल घाट के शंकर जी के मंदिर पर पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। क्लब के नये अध्यक्ष ला. दिनेश जायसवाल ने अपने कार्यकाल की शुरूआत पौधरोपण से किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों के बीच क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष ला. पवन जाससवाल ने नये अध्यक्ष दिनेश जायसवाल सहित उनकी पूरी टीम की सराहना किया। इसी क्रम में वर्तमान अध्यक्ष ला. दिनेश जायसवाल ने कहा कि क्लब द्वारा सामाजिक कार्य निरन्तर होता रहेगा। इस अवसर पर ला. सुरेन्द्र प्रधान, अजीत जायसवाल, ज्ञान सिंह, विरेन्द्र साहू, विजय मौर्य, अशोक अग्रहरि, स्तुत सोनी, आनन्द साहू, धर्मेन्द्र रघुवंशी, विधान चन्द्र, ओमसेन आदि उपस्थित रहे।

