शौचालय निर्माण में धांधली पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

भदोही। जिला मुख्यालय सरपतहां में सोमवार को डीघ विकासखंड के गोपालपुर कलिंजरा के ग्रामीणों ने निर्मल भारत योजना के तहत गांव में आए शौचालय निर्माण में अनियमितता को लेकर प्रदर्शन किया। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम प्रधान की ओर से जातिगत आधार पर शौचालय का निर्माण कराया गया है। इस मामले में ग्रामीणों की ओर से पूर्व में भी शिकायत की गयी थी। इसके साथ इलाहाबाद उच्च न्यायल में याचिका भी दायर की गयी थी।
डीघ विकासखंड के गोपालपुर कलिंजरा गांव निर्मल भारत योजना में चयनित है। ग्रामीणों का दावा है कि गांव में 425 शौचालय का निर्माण होना है। लेकिन गांव के प्रधान की ओर से इस मामले में भेदभाव बरता जा रहा हैं। ब्राहमण बस्ती में शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है। जबकि इस संबंध में फरवरी माह में जिलाधिकारी से शिकायत की गयी थी। फिर ग्रामीणों ने इस अनियमितता के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायलय में मुकदमा दायर किया था। इसके बाद कोर्ट के आदेश से डीएम ने तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी थी। लेकिन समिति आज तक जांच रिपोर्ट नहीं सौंप रही है। जिससे ब्राहमण बस्ती के लोगों को शौचालय सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे बहू बेटियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रदर्शन करने वालों में शिव पूजन तिवारी, अरुण मिश्र, महेंद्र तिवारी, कोमल, रोशन तिवारी के अलावा दूसरे लोग शामिल थे।

Related

पुर्वान्चल 5128184725264063846

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item