अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_262.html
जौनपुर। जय बाबा बर्फानी सेवा समिति सुतहटी के बैनर तले 101 भक्तों का जत्था शनिवार को हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन से अमरनाथ बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ। भक्तों का दल झंडा, बैनर, त्रिशूल लिए जब सिटी स्टेशन पहुंचा तो वहां उनके गगनभेदी उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। उनका उत्साह देख लोग भावविभोर हो रहे थे। रास्ते में श्रद्धालु बाबा का जय घोष लगाते चल रहे थे। लोगों में जबरदस्त उत्साह एवं जोश देखा गया