बिजली दरों में वृद्धि से रालोद खफा

जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल जिला इकाई की बैठक तारापुर स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए डा. सिंह ने कहा कि एक तरफ अघोषित बिजली कटौती, पर्याप्त बिजली न मिलने से किसान, व्यापारी व आम जनता परेशान हैं, वहीं प्रदेश सरकार बिजली आपूर्ति सुधारने की जगह बिजली दरों में अप्रत्याशित बेतहाशा वृद्धि कर जनता पर बोझ लादने का कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है, गुण्डागर्दी चरम पर है। आम जनता की परेशानी से सरकार को कोई मतलब नहीं है। कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों मजदूरों का खून चूस रही है। लोगों को सस्ती एवं 24 घण्टे बिजली देने का वादा कर सत्ता में आयी अखिलेश सरकार ने जनता को धोखा दिया है। प्रदेश की किसान विरोधी, जन विरोधी सरकार से 3 साल में 4 बार हुई बिजली दरों में वृद्धि को वापस लेने की रालोद मांग करती है। मूल्य वृद्धि वापस न लेने पर रालोद हर स्तर पर विरोधी करेगी।डा. एसए रिजवी ने कहा कि मुस्लिम हितैषी होने का ढोंग करने वाली सरकार रमजान में भी बेतहाशा कटौती कर रही है। रोजेदारों की दिक्कत को अनदेखी करना सरकार को महंगा पड़ेगा। डा. आलोक गुप्ता ने कहा कि सरकार किसानों को मुआवजा दिलाने में भेदभाव कर रही है। किसी को मिल रहा है, किसी को नहीं मिल रहा है। अगर किसानों को पूरा मुआवजा नहीं मिलता तो पार्टी हर प्रकार से विरोध को तैयार है। बैठक में रामआसरे विश्वकर्मा, प्रदीप तिवारी, निसार हुसैन, अरमान आब्दी, राजेश प्रजापति, विनय कुमार यादव, मीसम हैदर, सुनील सरोज, सियाराम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related

खबरें जौनपुर 2431968930789752156

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item