बिल जमा होने के बाद भी काटा कनेक्शन

जौनपुर। बिजली विभाग ने मनमानी करते हुए बिल जमा होने के बावजूद एक व्यक्ति का कनेक्शन काट दिया और 20 हजार रूपये फिर से कनेक्शन के लिए अवैध रूप से मांगा। इस बात की शिकायत बुधवार को पीडि़त ने जिलाधिकारी से किया। केकराकत कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी विक्रमा यादव पत्र श्रीराम यादव ने जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में बताया है कि उसने विद्युत विभाग से दो कनेक्शन लिया है। दोनों का समय से भुगतान करता है। कोई बकाया भी नहीं है। 30 जून को विभाग जेई सन्तोष कुमार त्रिपाठी, सत्य प्रकाश जायसवाल, एसडीओ महेन्द्र राय उसके घर आकर 20 हजार रूपये मांगने लगे। उन्होने कहा कि चक्की चलाते हो तो महीने में कुछ दे दिया करों। रूपया देने से मना करने पर एक कनेक्शन काटकर केबिल उठा ले गये और कहा कि आफिस में आकर मिलो नहीं तो एफआईआर दर्ज कर दिया जायेगा। यह सुनकर वह हतप्रभ रह गया। उसने पूरा बिजली का बिल जमा किया इसके बावजूद उसके घर पर आकर अशोभनीय व्यवहार किया जा रहा है। उसके साथ न्याय और उचित कार्यवाही किया जाय।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item