ईद की नमाज पढ़कर वापस लौट रहे तीन नमाज़ी हाई टेंशन की आये चपेट में
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_273.html
बरसठी। रामपुर थाना क्षेत्र के औरा गांव में ईदगाह से ईद की नमाज अता करके लौट रहे व्यक्ति की हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से बुरी तरह झुलस गया। पीएचसी रामपुर में ईलाज के बाद डक्टरो ने उसे छोड़ दिया।
औरा गांव के ईदगाह पर मुस्लिमों ने ईद की नमाज सुबह अता किया। उसके बाद कुछ लोग दलित बस्ती के रास्ते से साईकिल से बच्चों समेत घर वापस लौट रहे थे। बीच रास्ते में हाईटेंशन तार टूटकर गिरा था। लोगों ने सोचा कि इसमें बिजली प्रवाहित नहीं हो रही है इसलिए औंरा निवासी अब्बास पुत्र बशीर अली 40 एवं शेर अली ने अपनी अपनी साईकिल से जाना चाहा कि बषीर की साईकिल बिजली प्रवाह हो रही हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह तार में उलझ गया। और शेर अली को साईकिल समेत पास के खेत में झटक दिया। शेर अली के साईकिल पर बैठे नाती अरमान 12, रहमान 8 भी दूर जा गिरा। सभी को हल्की चोटे आयी। उधर बिजली की तार में झुलस रहा अब्बास को बचाने के लिए लोग दौड़े कि संयोग से बिजली कट गयी। और वह तार से छुट गया। गांव वालों ने तुरन्त उसे प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र रामपुर पहुंचाया। जिसे इलाज के बाद डाक्टरों ने उसे छोड़ दिया ।
औरा गांव के ईदगाह पर मुस्लिमों ने ईद की नमाज सुबह अता किया। उसके बाद कुछ लोग दलित बस्ती के रास्ते से साईकिल से बच्चों समेत घर वापस लौट रहे थे। बीच रास्ते में हाईटेंशन तार टूटकर गिरा था। लोगों ने सोचा कि इसमें बिजली प्रवाहित नहीं हो रही है इसलिए औंरा निवासी अब्बास पुत्र बशीर अली 40 एवं शेर अली ने अपनी अपनी साईकिल से जाना चाहा कि बषीर की साईकिल बिजली प्रवाह हो रही हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह तार में उलझ गया। और शेर अली को साईकिल समेत पास के खेत में झटक दिया। शेर अली के साईकिल पर बैठे नाती अरमान 12, रहमान 8 भी दूर जा गिरा। सभी को हल्की चोटे आयी। उधर बिजली की तार में झुलस रहा अब्बास को बचाने के लिए लोग दौड़े कि संयोग से बिजली कट गयी। और वह तार से छुट गया। गांव वालों ने तुरन्त उसे प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र रामपुर पहुंचाया। जिसे इलाज के बाद डाक्टरों ने उसे छोड़ दिया ।