गैग रेप आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न करने कारण थानाध्यक्ष निलंबित
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_276.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद में विरोधियों द्वारा एक महिला के साथ गैग रेप करने और उसके प्राईवेट पार्ट में डण्डा डालने के मामले सही रिपोर्ट दर्ज न करने और आरोपियों के खिलाफ काई कार्यवाही न करने के मामले को डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी ने गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष बक्शा के के चौबे और एक एचसीपी को निलंबित करने का आदेश एसपी को दिया। एसपी भारत सिंह यादव ने डीएम का फरमान मिलते ही दोनो को निलंबित कर दिया है।
