रसोइयो ने ब्लाक पर किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_35.html
बरसठी। क्षेत्र की रसाइयो ने राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया फ्रन्ट के मण्डल सचिव राकेश राम के नेतृत्व मे ब्लाक पर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया। उसके बाद विभिन्न मांगो से सम्बन्धित मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बीडीओ रबीन्द्रबीर यादव को सौपा।
वहां उपस्थित रसोइयो को सम्बोधित करते हुए मण्डल सचिव ने कहा कि सरकार रसोइयो का उत्पीडन कर रही है। मेहनत के बाद भी समय से पारिश्रमिक नही दे पा रही है। जिससे उनका मानसिक व आर्थिक शोषण हो रहा है। उन्होने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नही होगी तो 15 जुलाई को टीडी कालेज से जूलूस निकालकर डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे। यहा से भी नही सुनवाई हुई तो आगामी 2 नवम्बर को लखनउ विधान सभा का घेराव करके अनिष्चित कालीन हडताल किया जायेगा। उन्होने रसोइयो का मानदेय बढाने दुर्घटना बीमा दो लाख से पांच लाख करने एमडीएम योजना का ठेकेदारी करण खत्म करने व एमडीएम से भ्रषटाचार खत्म करने जैसी मांगो से सम्बन्धित ज्ञापन दिया। इस मौके पर ब्लाक प्रभारी बिनोद कुमार, कलावती देबी,चम्पा देबी, षान्ति देबी, बिमला देबी, षीला देबी, राजदेई, इसरावती देबी, रेखा देबी, धर्मा देबी, जगवन्ती देबी, उमाषंकर, मनरा देबी, योगेन्द्र कुमार तिवारी, नीरज कुमार आदि लोग रहे।
वहां उपस्थित रसोइयो को सम्बोधित करते हुए मण्डल सचिव ने कहा कि सरकार रसोइयो का उत्पीडन कर रही है। मेहनत के बाद भी समय से पारिश्रमिक नही दे पा रही है। जिससे उनका मानसिक व आर्थिक शोषण हो रहा है। उन्होने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नही होगी तो 15 जुलाई को टीडी कालेज से जूलूस निकालकर डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे। यहा से भी नही सुनवाई हुई तो आगामी 2 नवम्बर को लखनउ विधान सभा का घेराव करके अनिष्चित कालीन हडताल किया जायेगा। उन्होने रसोइयो का मानदेय बढाने दुर्घटना बीमा दो लाख से पांच लाख करने एमडीएम योजना का ठेकेदारी करण खत्म करने व एमडीएम से भ्रषटाचार खत्म करने जैसी मांगो से सम्बन्धित ज्ञापन दिया। इस मौके पर ब्लाक प्रभारी बिनोद कुमार, कलावती देबी,चम्पा देबी, षान्ति देबी, बिमला देबी, षीला देबी, राजदेई, इसरावती देबी, रेखा देबी, धर्मा देबी, जगवन्ती देबी, उमाषंकर, मनरा देबी, योगेन्द्र कुमार तिवारी, नीरज कुमार आदि लोग रहे।

