कांवरिया संघ ने बैठक कर किया विचार विमर्श
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_20.html
जौनपुर। नगर के हनुमान घाट पर बोल बम कांवरिया संघ की बैठक सोमवार को संघ के अध्यक्ष सुधीर साहू की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने एक मत से एक प्रस्ताव पारित किया कि बाबा भोलेनाथ की शोभायात्रा को और भव्य तरीके से निकाला जाएगा। साथ ही सभी बोल बम को संगठित करके बाबा के भण्डारे तथा हनुमान घाट से बाबा जोगेश्वर नाथ तक दण्डवत एवं बोलबम कांवरिया संघ द्वारा सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर होगा। बोल बम की भव्य शोभा यात्रा 5 अगस्त को प्रातः 8 बजे तय हुआ। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जौनपुर जंक्शन पर समाप्त होगा। बैठक में बृजेश यादव, सचिन गुप्ता, पवन कुमार, त्रिपुरारी अग्रहरि, संजय मोदनवाल, सत्य नारायण केशरी, अजय साहू, संजय जायसवाल, सुरेंद्र सोनी, पप्पू अग्रहरि, काजू जायसवाल, गुडि़या सहित अन्य शामिल रहे।
