बैंक के कर्मी गये सामुहिक अवकाश पर तीसरे दिन भी नही खुला बैंक का ताला

मीरगंज। भारतीय स्टेट बैक के एटीएम मे करेन्ट उतरने की घटना के बाद आक्रोशित भीड के द्वारा  दिखाया गया आक्रोश से बैक कर्मी इतने भयभीत हो गये है कि आज तीसरे दिन भी बैक नही आये!बैक कर्मीयो ने एक मत होकर उच्चअधिकारियो  से यह कह दिया की वह जंघई मे ड्युटी करने मे असमर्थ है वह चाहे अन्यत भेज सकते है !बैक प्रबनधक के खिलाफ मुकदमा के बाद अलग से भेजे गये मैनेजर ने भी हाथ उठा दिया है तथा मोबाईल बन्द कर दिया है जबकि लगातार तीसरे दिन बैक न खुलने पर उपभोक्ता निराश लौट रहे !
बता दे कि सोमवार को स्टेट बैक की एटीएम की शाखा के शटर मे करेन्ट उतरने पर खखैचा निवासी विजय यादव की मौत हो गयी थी इसके बाद बाहर जुटी भीड ने बार बार बैक कर्मीयो को धमकाना शुरु कर दिया था तथा बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दी थी !उसके बाद मौके पर पहुची प्रतापपुर की बिधायक विजमा यादव ने बैक प्रबन्धक से एक लाख रु.दिलवाकर धरना समाप्त करवाया था पर दुसरे दिन विजय की पत्नी सविता ने पैसा वापस करके सरायममरेज थाने मे मुकदमा पंजीक्रत कराया था तभी से बैक कर्मी सहम गये कि हो सकता है कोई घटना उनके साथ हो सकती है! सभी नेएक साथ छेत्तीय व्यवसाय कार्यालय को मौखिक सुचना दे दीया की बहा सभी बैक कर्मियो को भीड से खतरा है इसलिए  वह जंघई मे ड्युटी नही कर पायेगा चाहे दुसरी जगह भेज सकते है! नव नियक्त प्रबन्धक रमेश पाण्डेय से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया पक वह बन्द आ रहा है! बैक के एक कर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सभी ६ कर्मीयो ने मौखिक रुप से उच्च अधिकारियो को अवगत करा दिया है जबकि बाहर गये छेत्तीय प्रबन्धक के आते ही   लिखित  शिकायत की जाये गी !नव नियक्त प्रबन्धक को व्यवस्था का संचालन करना है पर वह भी बैक नही आ रहे है जिससे उपभोकताओ को दिक्कत का सामना करना पड रहा    है यहा जैसी स्थिति है अभी और दिन बैक बन्द रह सकता है!

Related

खबरें जौनपुर 5396513120201869951

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item