पूर्वोत्तर राज्य में कार्य देखेगे अभाविप के विनीत शुक्ल
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_873.html
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जौनपुर के वरिष्ठ कार्यकर्ता विनीत शुक्ल संगठन की कार्ययोजना के अनुसार 3 माह के लिये पूर्वोत्तर राज्यों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्य करेंगे। मालूम हो कि श्री शुक्ल पूर्व में तहसील संयोजक, जिला सह संयोजक, जिला संयोजक, विभाग संयोजक जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। हालांकि वर्तमान में श्री शुक्ल ई. एबीवीपी के प्रदेश सम्पर्क प्रमुख हैं। ज्ञात हो कि श्री शुक्ल जिले के कई खेल संघों में भी महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं जिसमें तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष, तीरंदाजी संघ के सचिव, गतका संघ सचिव जैसे दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
