जौनपुर जेल में दो कैदी गुटो में खूनी संघर्ष एक की मौत
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_40.html
जौनपुर जिला में आज देर शाम किसी बात को लेकर कैदियों के दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष श्याम कुमार यादव उम्र 35 वर्ष पुत्र लुटुर यादव निवास लखौआ थाना बक्शा की मौत हो गयी है। साथी की मौत से गुस्साएं कैदियों ने जेल के भीतर तोड़फोड़ और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी जिलाधिकारी एसपी समेत भारी पुलिस बल जेल पहुंचकर मोर्चा सम्भाल लिया है। पुलिस को कैदियों को काबू करने के लिए कई राउड हावाई फायरिंग करनी पड़ी और आशू गैसे का गोला छोड़ा गया है। फिलहाल अभी तक जेल भीतर पुलिस का आपरेशन जारी है।
सूचना मिलते ही मृतक का भाई और मां दोनो अस्पताल पहुंचकर कहा कि मेरे लाडले की हत्या की गयी है पूरे मामले की जांच करके दोषियो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करना चाहिए
उधर इस मामले में घायल बंदी रक्षक ने बताया कि कैदी अभी भी उग्र है वे दिवालों पर चढ़कर ईट पत्थर बरसा रहे है।
पुलिस ने जहां हवाई फायरिंग किया आशू गैस के गोले छोड़े गये वही फायर ब्रिगेड की टीम ने पानियों की बछौर किया इसके बाद भी कैदी उग्र रूप धरण किये हुए है। उधर सूचना पर डीआईजी जेल भी जौनपुर पहुंचकर मोर्चा सम्भाल लिया है।
सूचना मिलते ही मृतक का भाई और मां दोनो अस्पताल पहुंचकर कहा कि मेरे लाडले की हत्या की गयी है पूरे मामले की जांच करके दोषियो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करना चाहिए
उधर इस मामले में घायल बंदी रक्षक ने बताया कि कैदी अभी भी उग्र है वे दिवालों पर चढ़कर ईट पत्थर बरसा रहे है।
पुलिस ने जहां हवाई फायरिंग किया आशू गैस के गोले छोड़े गये वही फायर ब्रिगेड की टीम ने पानियों की बछौर किया इसके बाद भी कैदी उग्र रूप धरण किये हुए है। उधर सूचना पर डीआईजी जेल भी जौनपुर पहुंचकर मोर्चा सम्भाल लिया है।
