गरीबो के पेट पर लात मारा जा रहा है : अनुराग मिश्रा
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_48.html
जौनपुर में आप पार्टी के कार्यकर्ताओ ने अनुराग मिश्रा की अगुवाई में ठेला खुमचा और पटरी की दुकानदारो
के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार धरना प्रर्दशन किया। आप नेताओ का आरोप है कि
जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने इन गरीबो की रोजी
रोटी बंद करा दिया है। जो ठेला खुमचा वाले सड़क के पटरियों पर दुकान लगाकर
फल सब्जी बेचता मिल जाता है उसे पुलिस वाले लाठियों से पिटते है। आप नेताओ
ने मांग किया कि नियमानुसार इन गरीबो को व्यापार करने के लिए जिला प्रशासन
कोई स्थान निर्धारित करें नही तो ये लोग भूखे मरने लगेगे। इस दरम्यान
पुलिस और आप नेताओ में जमकर तिखी बहस भी हुआ।

