जौनपुर में प्रेमिका को धोखा देकर भागा प्रेमी

जौनपुर। प्रेम में दीवानी एक लड़की ने दीवानगी में न तो अपने प्रेमी का नाम पूछा और न ही उसके घर तथा अन्य जगह का पता। बस साथ-साथ जीने-मरने की कसम लेकर घर से निकल तो पड़ी, लेकिन उसको धोखा मिला। प्रेमी बेवफा निकला।
मामला जौनपुर शहर का है। प्रेम के मोहपाश मे बंधी एक प्रेमिका घर से तो प्रेमी के साथ निकली पर रास्ते में प्रेमी उसको सड़क पर छोड़ फरार हो गया। जौनपुर के लाइन बाजार निवासी कृष्णा सिंह यादव (बदला हुआ नाम) की बेटी का प्रेम वही पर काम करने वाले लड़के से हो गया। प्रेम में पागल लड़की ने न तो उसका नाम ही पूछा और न ही उसके घर का पता। इसके बाद भी लड़की उससे बेहताशा प्रेम करने लगी। कुछ दिन बाद ही दोनों ने साथ-साथ रहने की योजना भी बना ली। इसी योजना के तहत दोनों कल शाम को अपना घर छोड़कर भागे और मंडुआडीह पहुंचे। यही पर प्रेमी कुछ खरीददारी करने के बहाने से फरार हो गया।
रात भर प्रेमिका वहीं पर रही। आज सुबह चांदपुर के ग्रामप्रधान आर डी यादव टहलने निकले तो युवती को बदहवास हालात मे घूमते देखा। प्रधान ने उससे पूछताछ की। उसकी स्थिति देख प्रधान ने मंडुवाडीह पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस युवती को थाने ले आई। युवती से पूछताछ कर पुलिस ने युवती के घर वालों से संपर्क किया तो उसके परिवार के लोगों ने लड़की को साथ ले जाने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने युवती को महिला थाने भिजवा दिया।

Related

खबरें जौनपुर 7460513233154005222

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item