जनसंख्या वृद्धि नियंत्रित नहीं की गयी तो स्थिति होगी विषम

 जौनपुर। सामाजिक संस्था पूर्वांचल मानवाधिकार राष्ट्रीय मंच ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय उमरपुर हरिबंधनपुर चांदपुर पर शनिवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य ने कहाकि जनसंख्या वृद्धि नियंत्रित नहीं की गयी तो इसके भयावह परिणाम होंगे। बढ़ती जनसंख्या के कारण ही देश में अशिक्षा, कुपोषण एवं अराजकता की स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि यदि भ्रूण  हत्या पर रोक नहीं लगायी गयी तो समाज में असंतुलित हो जायेगा। कार्याशाला को आगे संंबोधित करते हुए वरिष्ठ चकित्सक डा.सौरभ  उपाध्याय ने कहा कि यह स्थिति वास्तव में भयावह तस्वीर पेश कर रहा है। यही कारण है कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है। जनसंख्या वृद्धि के नियंत्रण, भ्रूण  हत्या, लिंग परीक्षण, परिवार नियोजन, को रोकने के लिए यह ट्रस्ट विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को गांवो में आयोजित कर ग्रामिणो को जानकारी देती है जो एक पुनीत कार्य है। कार्यशाला को ट्रस्ट के महर्षि कुमार सेठ ,रागिनी मौर्य,राजेन्द्र प्रसाद मौर्य,चन्दन कुमार,श्याम बाबू अग्रहरि,संतोष मौर्य नब्यम उपाध्याय,अखिल मौर्य,सहित आदि ने सम्बोधित किया। कार्यशाला की अध्यक्षता ट्रस्टी सचिव रामबाबू अग्रहरि ने की। इस अवसर पर भरत यादव,निर्मल श्रीवास्तव,सूरज मौर्य,डा.विजयानन्द,दानिस अहमद,विमल मौर्य,राज विश्वकर्मा,अनिल मौर्य,साहेबलाल सोनकर,बंशीधर,विनोद सेठ,सोनू,अनुज मौर्य,शु•ाम मौर्य,रूची मौर्य,प्रिया मौर्य सहित सैकडो लोग एवं ट्रस्ट के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
                                                                                 

Related

जागरूक नागरिक 8379212882202510802

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item