IG ने दी अर्जी- मुलायम ने दी जान की धमकी, पापा पर कार्रवाई करें अखिलेश
https://www.shirazehind.com/2015/07/ig.html
लखनऊ. यूपी सरकार में आईजी
(सिविल डिफेंस) अमिताभ ठाकुर ने समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव
पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ठाकुर शनिवार को मुलायम के
खिलाफ शिकायत दर्ज कराने राजधानी के हजरतगंज थाने पहुंचे। ठाकुर के
मुताबिक, थाना इन्चार्ज विजयमल सिंह यादव ने मीडिया के दबाव में एप्लीकेशन
तो ले ली, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की।
'पिता के खिलाफ कार्रवाई करें अखिलेश'
ठाकुर ने कहा, ''मुझे और मेरी पत्नी को जान का खतरा है। मैं सीएम अखिलेश यादव से मांग करता हूं कि वे राजधर्म का पालन करें और अपने पिता के खिलाफ की गई शिकायत पर कार्रवाई करें।''
ठाकुर ने कहा, ''मुझे और मेरी पत्नी को जान का खतरा है। मैं सीएम अखिलेश यादव से मांग करता हूं कि वे राजधर्म का पालन करें और अपने पिता के खिलाफ की गई शिकायत पर कार्रवाई करें।''
पत्नी ने जारी किया बातचीत का ऑडियो
अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ने शुक्रवार को मुलायम और अमिताभ के बीच हुई कथित बातचीत का ऑडियो जारी किया। इसमें मुलायम ने कथित तौर पर आईपीएस अफसर को हड़काया।
अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ने शुक्रवार को मुलायम और अमिताभ के बीच हुई कथित बातचीत का ऑडियो जारी किया। इसमें मुलायम ने कथित तौर पर आईपीएस अफसर को हड़काया।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनके मोबाइल पर शुक्रवार शाम चार बजकर 43 मिनट पर
0522-2235477 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि मुलायम सिंह
यादव उनसे बात करना चाहते हैं। इसके बाद उनके और मुलायम के बीच दो मिनट 10
सेकेंड तक बातचीत हुई। इसमें सपा प्रमुख ने उन्हें 'सुधर जाने' की नसीहत
देकर धमकाया।
पत्नी ने खनन मंत्री के खिलाफ दर्ज कराई थी एफआईआर
अमिताभ की पत्नी नूतन ठाकुर ने खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी और सदस्य अशोक पांडेय के खिलाफ गुरुवार को गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसमें नूतन ने आरोप लगाया कि उनके पति ने लोकायुक्त के सामने प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसी की वजह से खनन मंत्री ने आयोग की अध्यक्ष और सदस्य के साथ मिलकर पति के खिलाफ रेप के दो फर्जी मामले दर्ज करा दिए।
अमिताभ की पत्नी नूतन ठाकुर ने खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी और सदस्य अशोक पांडेय के खिलाफ गुरुवार को गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसमें नूतन ने आरोप लगाया कि उनके पति ने लोकायुक्त के सामने प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसी की वजह से खनन मंत्री ने आयोग की अध्यक्ष और सदस्य के साथ मिलकर पति के खिलाफ रेप के दो फर्जी मामले दर्ज करा दिए।
राजनीतिक दलों ने साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता डॉ. आईपी सिंह ने कहा कि धमकी देने का काम सपा के कार्यकर्ता और नेता पहले से करते आए हैं। वहीं, बीजेपी सांसद महंत आदित्यनाथ ने कहा कि एक सीनियर आईपीएस अफसर का सत्ताधारी दल के मुखिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने से यह साबित होता है कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। कांग्रेस प्रवक्ता बिजेन्द्र त्रिपाठी का कहना है कि बेहद सीनियर नेता मुलायम सिंह यादव के मुंह से इस तरह की बातें शोभा नहीं देती हैं। धमकी देने से साबित होता है कि सपा सरकार में अपराध चरम पर है। बीएसपी ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
बीजेपी प्रवक्ता डॉ. आईपी सिंह ने कहा कि धमकी देने का काम सपा के कार्यकर्ता और नेता पहले से करते आए हैं। वहीं, बीजेपी सांसद महंत आदित्यनाथ ने कहा कि एक सीनियर आईपीएस अफसर का सत्ताधारी दल के मुखिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने से यह साबित होता है कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। कांग्रेस प्रवक्ता बिजेन्द्र त्रिपाठी का कहना है कि बेहद सीनियर नेता मुलायम सिंह यादव के मुंह से इस तरह की बातें शोभा नहीं देती हैं। धमकी देने से साबित होता है कि सपा सरकार में अपराध चरम पर है। बीएसपी ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
हैलो, अमिताभ ठाकुर बोल रहे हैं?
अमिताभ- जी हां।
सर नमस्कार, माननीय नेताजी बात करना चाहते हैं आपसे।
अमिताभ- कौन नेताजी?
माननीय मुलायम सिंह जी।
अमिताभ - अच्छा।
मुलायम सिंह- हैलो।
अमिताभ- जय हिंद सर, अमिताभ बोल रहा हूं सर।
मुलायम सिंह- अमिताभ ठाकुर, जसराना की दावत वाली बात भूल गए आप, वही करना पड़ेगा आपका।
अमिताभ- सर, आदेश करें सर।
मुलायम सिंह- आदेश का मना क्यों कर रहे, जसराना में रामवीर के यहां जब दावत थी तो भूल गए आप।
अमिताभ- सर मैं, समझ नहीं पाया सर।
मुलायम सिंह - आप थे।
अमिताभ - सर मैं था तो जब आप मुख्यमंत्री थे।
मुलायम सिंह- फिर, बड़े बदतमीज थे आप तो।
अमिताभ - क्या हो गया सर।
मुलायम सिंह - सब बता रहे हैं कि @@ कर रहे हैं, तुम बड़े भले, डॉक्टर साहब ने कहा पता है आपको, रामवीर की दावत में स्कूल में लेकर गए अंदर।
अमिताभ- सर समझ नहीं पा रहा हूं।
मुलायम सिंह- वहां हमने बचाया तुम्हें पिटने से, सब मारना चाहते थे, स्कूल में ले गए थे आपको।
अमिताभ - सर क्या आदेश है, समझ नहीं पा रहा हूं।
मुलायम सिंह- उससे ज्यादा हो जाएगा आपका, बता दे रहा हूं, अच्छा ठीक चलो, आपसे हमदर्दी रही। मैं पटना गया, वहां घरवालों ने कहा कि मेरा लड़का है, देखते रहना, अच्छा आप चुप रहे।
अमिताभ - सर, क्या हुआ समझ नहीं आ रहा है।
मुलायम सिंह - तुम बिना उसके खिलाफ करने लगते हो।
अमिताभ - किसके खिलाफ सर?
मुलायम सिंह - अब हम बता देंगे, अब आप सुधर जाइए, इत्ता ही कह दिया मैंने।
अमिताभ- जी हां।
सर नमस्कार, माननीय नेताजी बात करना चाहते हैं आपसे।
अमिताभ- कौन नेताजी?
माननीय मुलायम सिंह जी।
अमिताभ - अच्छा।
मुलायम सिंह- हैलो।
अमिताभ- जय हिंद सर, अमिताभ बोल रहा हूं सर।
मुलायम सिंह- अमिताभ ठाकुर, जसराना की दावत वाली बात भूल गए आप, वही करना पड़ेगा आपका।
अमिताभ- सर, आदेश करें सर।
मुलायम सिंह- आदेश का मना क्यों कर रहे, जसराना में रामवीर के यहां जब दावत थी तो भूल गए आप।
अमिताभ- सर मैं, समझ नहीं पाया सर।
मुलायम सिंह - आप थे।
अमिताभ - सर मैं था तो जब आप मुख्यमंत्री थे।
मुलायम सिंह- फिर, बड़े बदतमीज थे आप तो।
अमिताभ - क्या हो गया सर।
मुलायम सिंह - सब बता रहे हैं कि @@ कर रहे हैं, तुम बड़े भले, डॉक्टर साहब ने कहा पता है आपको, रामवीर की दावत में स्कूल में लेकर गए अंदर।
अमिताभ- सर समझ नहीं पा रहा हूं।
मुलायम सिंह- वहां हमने बचाया तुम्हें पिटने से, सब मारना चाहते थे, स्कूल में ले गए थे आपको।
अमिताभ - सर क्या आदेश है, समझ नहीं पा रहा हूं।
मुलायम सिंह- उससे ज्यादा हो जाएगा आपका, बता दे रहा हूं, अच्छा ठीक चलो, आपसे हमदर्दी रही। मैं पटना गया, वहां घरवालों ने कहा कि मेरा लड़का है, देखते रहना, अच्छा आप चुप रहे।
अमिताभ - सर, क्या हुआ समझ नहीं आ रहा है।
मुलायम सिंह - तुम बिना उसके खिलाफ करने लगते हो।
अमिताभ - किसके खिलाफ सर?
मुलायम सिंह - अब हम बता देंगे, अब आप सुधर जाइए, इत्ता ही कह दिया मैंने।

