भारी वर्षा से खेत, खलिहान, सड़के, गलिया जल मग्न
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_186.html
जौनपुर। दो दिनो से हो रही झमाझम बारिश से जहां किसानो के चेहरे खिल उठे है और लोगो को गर्मी से राहत मिली है वही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भारी जल जमाव हो गया है। जिसके कारण पैदल चलना दुश्वार हो गया है। सड़के गलिया और खेत खलिहान सभी बारिश की पानी से भर गयी है। मौसम वैज्ञानिको के अनुसार अभी यह वर्षा बीस जुलाई तक होती रहेगी।

