करा लो पंजीयन वर्ना नही मिलेगा योजनाओं का लाभ
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_56.html
जौनपुर। उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने बताया कि कृषि
विभाग की योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु कृषक भाई अपना पंजीकरण कराले
अन्यथा बिना पंजीकरण के उन्हे कृषि विभाग की लाभकारी योजनाओं में कोई भी
अनुदान प्राप्त नही होगा। कृषक भाई अपना पंजीकरण टोल फ्री नम्बर
18002001050 पर मिस्ड काल करके या बेबसाइड डब्लू डब्लू डब्लू यूपी
ऐग्रिकल्चर डाट काम पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते है। उन्होंने बताया कि
जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत जीरोट्रील/सीडड्रील,
सिचाई पाइप, स्प्रिकलर, डीजल पम्प सेट, रोटावेटर, लेजर लैण्ड लेबलर के साथ
अनुदानित बीज वितरण एवं प्रदर्शन आदि योजनाये संचालित है। उन्होंने कृषक
भाइयो का आहवान किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पंजीकरण कराके
कृषि विभाग की योजनाओ का लाभ प्राप्त करें।

