 |
| फाइल फोटो |
जलालपुर(जौनपुर)क्षेत्र के रसूलपुर गाॅव मे जुमे के दिन मगरीफ के आजान के बाद क्षेत्र मे एक मिशाल कायम करते हुए श्रीप्रकाश उर्फ नन्हे सिंह ने रोजा इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन अपने निवास स्थान पर किया तथा आये हुये मेहमानो का स्वागत किया जिसमे बड़ी तादात मे रोजेदारो ने शिरकत करके कौमी एकता का परिचय दिया और रोजा खोलने से पहले खुदा की इबादत की और सभी रोजेदारो ने देश प्रदेश मे अमन चैन की खुशहाली के लिए दुआए की इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा की ऐसे आयोजनो से हम सभी लोगो के बीच आपसी भाई चारा बढ़ता है इस अवसर पर मोहम्मद रफीक आफत अली अब्बास अली मोहम्मद अजीज अब्दुल्ला मोहम्मद मज्जन कैलाषनाथ सिंह चन्द्रभूशण सिंह रवीन्द्र सुनील कमल के आलावा बड़ी तादात मे रोजेदार षिरकत किये। इस कार्यक्रम का ब्यवस्था हरीष कुमार सिंह उर्फ टिक्की ने किया। अन्त मे अमन चैन की दुआ करते हुए मौलाना ने सर्व समाज के लोगो को धन्यवाद दिया।