25 प्रतिशत महंगा हो जायेगा रजिस्ट्री कराना
https://www.shirazehind.com/2015/07/25.html
जौनपुर। उपनिबंधक सदर श्रीनिवास यादव ने बताया कि अगले माह
अगस्त 2015 में रजिस्ट्री कराना 20 से 25 प्रतिशत महंगा हो जायेगा। श्री
यादव ने बताया कि वर्ष 2015-16 का जिले का लक्ष्य 13970 लाख रूपये शासन
द्वारा नियत है जो प्रति वर्ष की अपेक्षा 22 से 25 प्रतिशत अधिक है। शासन
की नीति के अनुसार अगस्त 2015 से नई रेट लिस्ट लागू होगा जिसके कारण रेट
में परिवर्तन होगा। कलेक्टर दर बढे़गा इस प्रकार अगले माह से रजिस्ट्री
कराना महंगा हो जायेंगा।

